China में भारतीय महिला के साथ दुर्व्यवहार, Shanghai Airport पर 18 घंटे टॉर्चर | Arunachal Pradesh

  • 1:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2025

Shanghai Airport Harassment News NDTV Exclusive: अरुणाचल प्रदेश की एक महिला ने चीनी अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शंघाई हवाई अड्डे पर उसे रोककर रखा और परेशान किया. उन्होंने महिला के भारतीय पासपोर्ट को वैध मानने से भी इनकार कर दिया. पेमा वांग थोंगडोक नाम की इस भारतीय बेटी ने बताया है कि शंघाई पुडोंग हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने 21 नवंबर को उन्हें 18 घंटे तक हिरासत में रखा और दावा किया कि उसका पासपोर्ट 'अमान्य' है, क्योंकि उसका जन्मस्थान अरुणाचल प्रदेश है, जो 'चीन का हिस्सा' है. | Pem Wang Thongdok #shanghaiairport #indiachina #pmmodi #china #india #arunachalpradesh

संबंधित वीडियो