Ethopia Volcano Eruption: इथियोपिया के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक ज्वालामुखी फटा है और यह ज्वालामुखी ऐसा फटा है कि इसका असर भारत तक नजर आ रहा है. अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि ज्वालामुखी हैली गुब्बी के फटने की वजह से सोमवार को कोच्चि एयरपोर्ट से जाने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के मुताबिक, ज्वालामुखी फटने के बाद सावधानी के तौर पर जेद्दा और दुबई जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. इसके अलावा दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान तक इसके विस्फोट की वजह से फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर पड़ने की संभावना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हैली गुब्बी ज्वालामुखी पूरे 12000 साल बाद फटा है. #ethiopiavolcano #volcanoeruption #breakingnews #hindinews #indiaflightdelayed #volcanoash #aviationnews #flightcancellations #indialatestnews #internationalnews #airindia #indigo #akasaair #delhincr #gujarat #rajasthan #maharashtra #volcanoimpact #globalaviation