उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का इंतजार लंबा होता जा रहा है. शहरों में तेज गर्मी और उमस से हालात मुश्किल बने हुए हैं. किसानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. रोजी रोटी का संकट बन आया है. एक तरफ दो जुलाई तक सामान्य से करीब 11 फीसदी कम बारिश हुई है, तो चालू खरीफ सीजन में किसानों को फसलों को बचाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. न के बराबर बारिश और लगातार बढ़ते तेल के दामों ने महंगाई की दोहरी मार दे दी है.