आंदोलन (Farmers Protest) में खालिस्तानी, पाकिस्तानी या टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े होने के आरोप जवाब झेल रहे किसानों ने तिरंगा (Tiranga) लहराकर सरकार को जवाब दिया है. टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर बैठे किसानों के हाथों में मंच पर यह तिरंगा नजर आया. किसानों का कहना है कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है. किसान सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि अन्नदाता राष्ट्र विरोधी नहीं हैं, बल्कि जवानों की तरह देश के लिए सब कुछ बलिदान करते हैं.