दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR cold and rain) में कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश के बावजूद किसान (Delhi Farmers Protest) अपनी मांगों को लेकर बहादुरी से डटे दिखाई दिए. सिंघु बॉर्डर, निरंकारी ग्राउंड में किसानों के टेंट, सोने की जगह और अन्य स्थानों पर पानी भर गया. आंदोलनकारियों के लिए बैठने की जगह भी गीली हो गई. लेकिन किसान खड़े-खड़े ही मंच पर नेताओं की बात सुनते रहे. किसानों का कहना है कि कुछ दिनों की ठंड और बारिश वह बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन जिंदगी तबाह करने वाले कृषि कानूनों को सहन नहीं करेंगे.