किसान आंदोलन के 46वें दिन रविवार को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर ‘किसान केसरी दंगल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 50 पहलवानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल हुए पहलवानों ने कहा कि वह भी किसानों के बेटे हैं. वह किसानों के हालत को समझते हैं. सरकार को तीनों कानून वापिस लेना ही होगा. उन्होंने कहा कि किसानी से हर मंच के लोगों का संबंध है, इसलिए यहां हर क्षेत्र से जुड़े हुए लोग किसानों के समर्थन में आ रहे हैं. हम लोग भी सरकार को दिखाने के लिए आए हैं कि हम इस काले कानून के खिलाफ हैं.