कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के आज छह महीने पूरे हो चुके हैं. 6 महीने पूरे होने पर आज किसान 'काला दिवस' मना रहे हैं. किसान जहां भी मौजूद हैं, वहां काले झंडे लगाकर विरोध जता रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर किसान पीछे 6 महीने से डटे हुए हैं. उनकी मांग है कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. सिंघु बॉर्ड पर पहुंचे हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला की रिपोर्ट...