किसान आंदोलन के 100 दिन होने वाले हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी दिनों के कार्यक्रम के लिए कई निर्णय लिए हैं. 6 मार्च को दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन शुरू होने के 100 दिन हो जाएंगे. उस दिन दिल्ली व दिल्ली सीमा के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे की नाकाबंदी होगी. सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच जाम किया जाएगा. यहां टोल प्लाजा को टोल फीस जमा करने से भी मुक्त किया जाएगा. शेष भारत में आंदोलन का समर्थन के लिए घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे.