दिल्ली से मेरठ जाने वाला रास्ता सोमवार शाम को फिर से खोल दिया गया है. यह करीब डेढ़ से दो घंटे तक बंद रहा. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आंदोलन में शामिल होने आ रही ट्रैक्टर-ट्रालियों को नहीं रोका जाएगा. दोपहर के वक्त दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस (Meerut Highway Blocked) वे को किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) के पास पूरी तरह रोक दिया था. पहले मेरठ से दिल्ली जानेवाली सड़क को ही बंद किया गया था, लेकिन अब दिल्ली से मेरठ का रास्ता भी बंद कर दिया गया था. किसान नेताओं (Farmer Leaders) का कहना है कि सरकार यहां ट्रैक्टर-ट्राली से आ रहे किसानों को रास्ते में रोक रही है, इसलिए NH9 को ब्लॉक किया गया है. किसान यहां धरने पर बैठ गए. हालांकि कुछ घंटों के बाद एक तरफ का रास्ता फिर खुल गया. किसानों का कहना है कि यूपी (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) से आ रहे किसानों को यहां आने से रोका जा रहा है.