संयुक्त किसान मोर्चा (Farmers Union) सोमवार से अगले 24 घंटों की भूख हड़ताल (Relay Hunger Strike) कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार के वार्ता के न्योते पर किसान नेता मंगलवार को पंजाब और राष्ट्रीय किसान नेताओं की बैठक होगी.भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रमुख और पंजाब के किसान नेता मंजीत सिंह का कहना है कि सरकार बार-बार बातचीत की बात कहकर लगातार किसानों की मांगों को टाल रही है. सरकार फौरन कृषि कानून (Farm Laws) रद्द करे. मंजीत सिंह का कहना है कि मंगलवार को बैठक के बाद तय होगा कि सरकार से बात करनी है या नहीं. किसान नेताओं का कहना है कि हम 6 महीने यहीं बैठे रहेंगे. आढ़तियों और किसानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सिंह ने कहा कि सरकार जितना आंदोलन (Farmers Protest) को दबाएगी वह उतना ही मजबूत होगा.