26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने NDTV से बात किया. उन्होंने मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वो जांच करेंगे और ये होनी भी चाहिए. संसद में भी सवाल उठेगा. और इससे भी ज्यादा गंभीर सवाल उठेगा संसद में. इसकी खंडन अभी से हो रही है. संसद में ये भी सवाल उठेगा कि दिल्ली पुलिस किस तरह से पानी, राशन और बाकी सब सप्लाई बंद कर दिए हैं इन आंदोलन स्थलों पर. इसके साथ ही घेराबंदी कर दिए हैं, जैसे कि कोई जंग हो रहा है किसी के साथ. दिल्ली पुलिस की तरफ से इस तरह की भी स्थिति पैदा कि जा रही है कि, दिल्ली सरकार द्वारा जो टॉयलेट फैसिलिटी उनके लिए भेजी गई थी. उन्हें भी नहीं पहुंचने दिया गया और हटा दिया सभी को. ये तो अमानवीयता है.”