दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार द्वारा आंदोलन को वामपंथी, माओवादियों द्वारा हाईजैक किए जाने के आरोप को लेकर किसान नाराज हैं. किसानों का कहना है कि यह उनका आंदोलन है और इसे कोई भी हाईजैक नहीं कर सकता. बता दें कि किसानों ने 14 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन की बात कही है.