तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज लोहड़ी के मौके पर कानून की प्रतियां जलाकर लोहड़ी मनाई. दिल्ली की तीनों सीमाओं पर किसानों ने विरोध के रूप में कानून की प्रतियां जलाई. इस दौरान किसानों का कहना था कि जब तक तीनों कानून वापिस नहीं लिए जाते हैं, तब तक वह इसी तरह विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस दिन ये कानून वापिस लिये जाएंगे, सही मायनों में वह उसी दिन लोहड़ी धूम-धाम से मनाएंगे.