दिल्ली की सड़कों पर 26 जनवरी के दिन घोड़ों की परेड निकाली जाएगी. किसान आंदोलन में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान अपने-अपने घोड़ों के साथ गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि वह 26 जनवरी के दिन सिर्फ ट्रैक्टर मार्च नहीं निकालेंगे, बल्कि घोडों की भी परेड निकालेंगे. किसानों का कहना है कि अगर सरकार 26 जनवरी से पहले तीनों कानून वापिस ले लेती है तो हम शांति से अपने घर चले जाएंगे, नहीं तो 26 जनवरी को हम ट्रैक्टर के साथ घोड़ों की परेड निकालेंगे.