आज लोहड़ी (Lohri) है लेकिन दिल्ली की सीमा पर तीनों नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) की वापसी की मांग पर आंदोलन कर रहे किसानों ने साफ कह दिया है कि वे लोहड़ी नहीं मनाएंगे, बल्कि लोहड़ी के दिन तीनों कृषि कानून की कॉपियां जलाकर मनाएंगे. इस बीच सिंघु बॉर्डर पर कई कलाकार और पंजाबी गायक भी पहुंच रहे हैं. पंजाबी मशहूर गायक बब्बू मान ने NDTV से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले NDTV और उनके दर्शकों को लोहड़ी की बधाइयां. उन्होंने कहा, "यह जो कानून होता है वह लोगों के लिए होता है. सरकार कोई बादशाह नहीं है, वह बस पांच साल के लिए आती है. अगर यह हमारी बात नहीं मानते हैं, तो हम तीन साल तक यहीं डटे रहेंगे. फिर नई सरकार आ जाएगी."
Advertisement
Advertisement