दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर तीन नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने गरीब बच्चों के लिए स्कूल भी शुरू कर दिया है. पंजाब से आए टीचर इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इन टीचरों ने NDTV से बात करते हुए बताया कि हमने आंदोलन में बहुत से बच्चों को घूमते हुए देखा तो सोचा क्यों न एक स्कूल शुरू किया जाए. यहां हम बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें भी देते हैं साथ ही कॉपी और कलम भी उपलब्ध कराते हैं. इस स्कूल में बच्चों के लिए एक लाइब्रेरी का भी इंतजाम किया गया है.