बकाया बिजली का बिल को लेकर अकोला में किसान ने की आत्महत्या

  • 3:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2022

अहमदनगर जिले के अकोल नेर तालुका में गांव वाले बिजली बिज बकाया होने पर किसान ने आत्महत्या कर ली. अक्टूबर महीने तक अहमदनगर में हुई भारी बारिश के कारण इन की फसल हुई थी. आरोप है कि बकाया बिजली का बिल नहीं भरे जाने के कारण आठ दिनों तक बिजली बंद रखी गई जिसका असर फसल पर पडा और पोपट जाधव ने जान दे दी. आठ दिनों तक हमारे खेतों की बिजली काटी गई. 

 

संबंधित वीडियो