केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे आज किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे. किसानों ने कहा कि किसी भी तरह की तोड़-फोड़ और हिंसा नहीं की जाएगी. यह आंदोलन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजेगा तक चलेगा. किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. रेलवे की कोशिश की है कि ना ट्रेनें रुकें और रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचे. रेलवे ने आंदोलन को देखते हुए कुछ ट्रेनें का समय बदला है, लेकिन किसी को रद्द नहीं किया है.