Bihar BPSC Student Protest: BPSC परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगें मानने को लेकर सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान उनकी मांगें नहीं माने जाने पर वो आगे का कदम तय करेंगे. कल अभ्यर्थियों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य सचिव से मिला था। Kisan Andolan: एमएसपी की कानूनी गारंटी सहति अन्य मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 36वें दिन भी जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट आज बीमार किसान नेता को उपचार मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किए गए उपायों की समीक्षा करेगा। इससे पहले जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इलाज कराने से मना कर दिया था।