कृषि कानूनों पर बनी समिति 2 माह में देगी रिपोर्ट पर किसान नेता चर्चा को नहीं तैयार

  • 2:32
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर एक समिति बनाते हुए इन कानूनों के अमल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. समिति के सदस्य दो महीने तक विभिन्न संगठनों से चर्चा करके अपनी रिपोर्ट देंगे. समिति की पहली बैठक दस दिनो में होगी. किसान नेताओं ने साफ किया है कि वे किसी कमेटी से बात नहीं करेंगे. समिति में कृषि कानूनों के समर्थक हैं. वे लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन के साथ सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखेंगे. अगर हमें अड़ियल कहा जाता है तो कहें लेकिन हम आंदोलन को कमजोर करने की किसी भी पहल का हिस्सा नहीं बनेंगे. किसान नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति में कृषि कानूनों के पैरोकारों को जगह देने पर सवाल उठाया है. किसानों का रुख बता रहा है कि सरकार को दो माह के पहले किसी फैसले पर पहुंचना होगा

संबंधित वीडियो