बिहार में दिमागी बुखार का कहर इस कदर हो गया है कि लोग अपने गांव और घरों को छोड़कर जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर के कई गांवों में लोग अपने बच्चों को नानी, दादी या अन्य रिश्तेदारों के यहां भेज रहे हैं. बता दें कि चमकी बुखार की वजह से बिहार में अब तक 130 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों बच्चे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.