उत्तराखंड में कुंभ के दौरान कोरोना टेस्ट के बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने कोविड टेस्ट घोटाले में 11 आरोपी कंपनियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार में 5 स्थानों पर परीक्षण करने वाली दिल्ली और हरियाणा की प्रयोगशालाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का कल गुरुवार को आदेश जारी हुआ था.