यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि उमेशपाल की नृशंस हत्या को देश ने अलग-अलग वीडियो के माध्यम से देखा था. जल्द से जल्द इन्हें कानून के दायरे में लाने की कोशिश थी, अगर देर होती तो जनता के मनोबल पर असर पड़ता. ऑपरेशन पर सवाल उठाना कोई नई बात नहीं है. हर एनकाउंटर को कई जांच से गुजरना पड़ता है. हमारा काम है कानून के दायरे में रहकर काम करना और हम ऐसे ही काम करते रहेंगे. एसटीएफ को माफिया अलग-अलग तरह से फंसाने की कोशिश करते हैं. कभी याचिकाएं दायर करते हैं तो कभी अफवाह फैलाते हैं. हम इन सब चीजों को जानते हैं.