एनएन वोहरा की जगह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बनाए गए सतपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो सिचुएशन है उससे मैं वाकिफ हूं. वहां जितने भी राजनीतिक दल के लोग हैं उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं. और जो मुझे जनादेश है प्रधानमंत्री का, जो उन्होंने कोशिशें की हैं 3-4 सालों में जम्मू कश्मीर के लिए, बड़े पैमाने पर रुपया दिया है, मदद दी है, बाढ़ में गए हैं, त्योहारों में गए हैं, तो वो जो जनादेश है. प्रधानमंत्री का जो सपना है कश्मीर के लिए लोगों के दिल जीतने का, प्रयास करेंगे, एक कल्याणकारी तरह की सरकार देंगे.