NDTV EXLUSIVE: सतपाल मलिक ने कहा- पीएम की सोच पर अमल करेंगे

  • 2:57
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2018
एनएन वोहरा की जगह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बनाए गए सतपाल मलिक ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में जो सिचुएशन है उससे मैं वाकिफ हूं. वहां जितने भी राजनीतिक दल के लोग हैं उनसे मेरे व्‍यक्तिगत संबंध हैं. और जो मुझे जनादेश है प्रधानमंत्री का, जो उन्‍होंने कोशिशें की हैं 3-4 सालों में जम्‍मू कश्‍मीर के लिए, बड़े पैमाने पर रुपया दिया है, मदद दी है, बाढ़ में गए हैं, त्‍योहारों में गए हैं, तो वो जो जनादेश है. प्रधानमंत्री का जो सपना है कश्‍मीर के लिए लोगों के दिल जीतने का, प्रयास करेंगे, एक कल्‍याणकारी तरह की सरकार देंगे.

संबंधित वीडियो