खबरों की खबर : कांग्रेस के पूर्व नेता आरिफ मोहम्मद खान से खास बातचीत

कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. इस दौरान शाहबानो केस का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उस समय कांग्रेस के एक मंत्री ने खुद कहा था कि मुसलमानों के उत्थान की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है, मुसलमान अगर गटर में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो. दरअसल पीएम मोदी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के बयान का ज़िक्र कर रहे थे. पीएम के बयान पर मुहर लगाते हुए आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा कि उनके बयान का नोटिस पहले ही लिया जाना चाहिए था. आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने एनडीटीवी के संकेत उपाध्याय से बातचीत में कहा कि उनके उस बयान का मतलब ये था कि हम समाज सुधारक नहीं हैं. देखें- पूरी बातचीत

संबंधित वीडियो