प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विशाल जनसभा की. रैली में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.बिहार में विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से मिली भरपूर मदद की बात करते हुए नीतीश ने पीएम मोदी को खूब सराहा. तारीफ और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक ऐसा लम्हा आया, जब पीएम मोदी ने नीतीश की ओर देखते हुए विनम्रता से उनकी ओर हाथ जोड़ा और उनका धन्यवाद देते नजर आए.