"यूरोप नहीं चाहेगा कि लड़ाई ज्‍यादा फैले": रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले रक्षा विशेषज्ञ

  • 15:33
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2022
यूक्रेन में कीव में दो बड़े धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि रूस ने मिसाइल से यह हमला किया है. भारत की ओर से लगाताार यह कोशिश की जा रही है कि भारतीय छात्रों को निकालने केलिए पोलैंड और रोमानिया के रास्‍ते से निकाला जा सके. वहीं रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि यूरोप नहीं चाहेगा कि लड़ाई ज्‍यादा फैले .

संबंधित वीडियो