12 जून 2025 को Ahmedabad में हुए Air India Crash ने सबको हिलाकर रख दिया है. टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद यह Plane Crash हुआ और 260 लोगों की जान चली गई. अब विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती Investigation Report ने ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे पूरी Aviation Industry में हड़कंप मच गया है. यह Aviation Safety से जुड़ा एक गंभीर मामला है. रिपोर्ट के मुताबिक, Boeing 787 विमान के दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच 'CUTOFF' पर चले गए थे। इस Plane Crash Investigation में पायलट की आखिरी बातचीत भी सामने आई है। इस घटना के बाद UAE की Etihad Airways और South Korea ने तुरंत एक्शन लिया है. भारत के DGCA ने भी सभी फ्लाइट्स के इंजन फ्यूल स्विच की अनिवार्य जांच के आदेश दिए हैं. इस वीडियो में हम इस Air India Crash की पूरी कहानी और Breaking News की हर डिटेल जानेंगे.