भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में टी-20 मैच होने वाला है. इस बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी खराब है. इसी को देखते हुए पर्यावरण पर काम करने वाली रवीना राज कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को खत लिखकर खतरे से चेताया है. उन्होंने कहा कि इस परिस्थित में खेलना खिलाड़ियों के लिए परेशानी देने वाला हो सकता है. उन्होंने मैच को किसी और शहर में करा लेने की अपील की है.