बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस यानी दिमागी बुखार से एक हफ्ते में 31 बच्चों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में ही छह बच्चों ने दम तोड़ दिया है. 50 बच्चे अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग 2 से 7 जून तक सिर्फ़ 10 मौतों की ही पुष्टि कर रहा है. इस मसले पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि इस रोग से निपटने के लिए डॉक्टर्स की एक ज्वाइंट कमेंटी बनाई है.