ईपीएफओ (EPFO) यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में एक फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. कुछ शातिर लोगों ने इसमें भी ग़बन कर लिया है. यह फर्जीवाड़ा उस समय किया गया जब कोरोना का संकट चल रहा था. उस समय जब बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां चली गई थी, तब लोग अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने लगे थे, उसी दौरान कांदिवली के ईपीएफओ के दफ्तर से तकरीबन 817 बैंक अकाउंट के जरिए पैसे निकाले गए. लेकिन अब पता चल रहा है कि वो एक घोटाला था. बताया जा रहा है कि वो पैसों का गबन करने वाला कोई और नहीं बल्कि इसी दफ्तर का कलर्क है. जानकारी मिली है कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को सस्पेंड किया गया है.