जयपुर के आमेर किले पर हाथी सवारी बंद होगी?

जयपुर में आमेर के किले पर हाथी की सवारी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहता है, लेकिन यह हाथी सवारी विवादों के घेरे में है. एनिमल राइट्स के एनजीओ ने कहा है कि यह हाथियों के साथ क्रूरता है. लेकिन हाथीपालक कहते हैं कि वो ये काम राजा-महाराजा के समय से करते आए हैं.

संबंधित वीडियो