असम में चुनावी सरगर्मी चल रही है. राज्य में चुनाव को लेकर सत्ता में बैठी बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी दोनों इस कवायद में जुटी है कि, किस तरह से सीट शेयरिंग होगी? इस चुनाव में कौन कौन उम्मीदवार होंगे? जाहिर है कि असम में पहले चरण के चुनाव 27 मार्च को है, इसके बाद और दो चरण में चुनाव होंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने असम चुनाव को लेकर एक ग्रैंड अलायंस बनाया है. जिसको आगे ले जाने की कांग्रेस की कवायद शुरू हो चुकी है. इसी में कांग्रेस भी सीट बंटवारे को लेकर अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक कर रही है. उसकी तैयारी कर रही है.