Election Results 2024: गठबंधन जीता, लेकिन Congress सिर्फ 6 पर जीती, 370 पर भी घिर सकती है कांग्रेस

  • 6:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

जम्मू-कश्मीर INDIA गठबंधन को बहुमत तो मिल गया है, लेकिन इस गठबंधन में कांग्रेस का कितना असर रहेगा. राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद उसे गठबंधन की जीती गईं 49 में से सिर्फ 6 सीटें ही मिली हैं. 370 का पेचीदा मसला भी है. कांग्रेस अपने घोषणापत्र में इस पर चुप  रही है जबकी एनसी ने इसको वापस लाने की बात कही.  इस मुद्दे का असर जम्मू कश्मीर के बाहर की राजनीति पर भी पड़ सकता है.

संबंधित वीडियो