'इंडिया' गठबंधन में कुर्सी की टेंशन से क्या एक बार विपक्ष बिखर रहा है. क्या ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट रख पाएंगी ये सवाल बनें हुए हैं. संसद की शीतकालीन सत्र की शुरूआत माना जा रहा था कि धमाकेदार रहेगी. ये उम्मीद इस लिए थी क्योंकि लोक सभा चुनावों में हुई सीटों की बढ़ोत्तरी नें विपक्ष के आत्मविश्वास को और बढ़ाया था लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा में हुई हार नें विपक्ष की एकता की परतें खोल दी हैं. धीरे धीरे दरारें दिखनें लगी हैं संसद का शीतकालीन सत्र एक मौका था कांग्रेस के लिए कि वो विपक्ष को एकजुट करे लेकिन ये मौका भी कांग्रेस के हाथ चला गया लगता है.