बड़ी खबर : EVM हैक करके दिखाने की चुनौती देगा चुनाव आयोग

शुक्रवार का दिन रहा EVM के नाम. ईवीएम हैकिंग का जो आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया था उसके बाद जो घटनाक्रम चला उसमें शुक्रवार का दिन ईवीएम के नाम पर सर्वदलीय बैठक का रहा. कई राजनीतिक पार्टियां इसमें शामिल हुईं. तय हुआ कि जल्द ही एक हैकेथॉन होगा जिससे तय होगा कि मशीन हैक हो सकती है या नहीं. चुनाव आयोग ने चुनौती स्वीकार कर ली है.

संबंधित वीडियो