चुनाव आयोग ने लंदन में ईवीएम मशीन की हैकिंग का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस इस पर कानूनी राय ले रही है जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जा सकती है. आयोग का कहना है कि शुजा ने दावा किया है कि वह ईवीएम मशीन की डिज़ाइन में शामिल था और वह भारत में चुनाव को हैक कर सकता है. चुनाव आयोग ने 21 जनवरी को ही सुजा के लगाए आरोपों को रिजेक्ट कर दिया था. कहा था कि आयोग की निगरानी में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ईवीएम मशीन बनाई जाती है. सुरक्षा काफी मज़बूत होती है और काम करने की प्रक्रिया भी सख्त है. हर चरण पर परीक्षण किया जाता है. इसकी जांच के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट की एक कमेटी भी है जो 2010 से अपना काम कर रही है. जब कई दलों ने आरोप लगाए थे तब 3 जुलाई 2017 को खुली चुनौती दी गई थी कि हैक कर दिखाएं मगर किसी भी दल की तरफ से कोई नहीं आया.