शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल कानेता चुना है. आदित्य ठाकरे ने शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा था. शिंदे के नेतृत्व में सभी नवनिर्वाचित और सहयोगी विधायक गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे. शिंदे एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि वे उद्धव ठाकरे का भरोसा नहीं टूटने देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर उनके नाम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उद्धव ठाकरे का जैसा निर्णय होगा वैसा काम होगा.