चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बारिश ने खरीदी केंद्रों में रखे करोड़ों रुपये के गेहूं को लगभग बर्बाद कर दिया है वहीं उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेचने पहुंचे अन्नदाता की उम्मीदें दम तोड़ रही हैं. कई जगहों पर दो सप्ताह से ज्यादा लाइन लगाए खरीदी केन्द्रों में खड़ी ट्रॉलियों में रखा गेहूं मूसलाधार बारिश में खराब होने की नौबत पर पहुंच गया है.