दिल्ली में दशहरे के कार्यक्रम में इस बार रावण अधिकतर जगहों पर बिना पटाखे के जलेगा या फिर कुछ जगहों पर केवल ग्रीन पटाखे के जरिये रावण दहन होगा. प्रदूषण को देखते हुए सामान्य पटाखों पर पावंदी है और ग्रीन पटाखे बाजार में आये नहीं है. ऐसे में सख्ती का असर दहन के दौरान पटाखों की आवाज़ से थर्राते रावण पर दिखेगा. लोगों का मज़ा किरकिरा न हो इसलिए रावण दहन के दौरान साउंड सिस्टम के जरिये पटाखों की आवाज़ निकालकर उनका फील कराया जाएगा.