Hindu Swabhiman Yatra के विरोध में उठ रहे सवालों का Giriraj Singh ने दिया जवाब

  • 3:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

Bihar: हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) पर विपक्ष (Opposition) के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, "जिनको मेरी बात से ऐतराज हैं मैं उनसे निवेदन करता हूं कि 10 दिन के लिए कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज में आकर रहें तब पता चलेगा कि लव जिहाद किसको कहते हैं, पहले केवल लड़कियों का होता था अब लड़को का भी हो रहा है। किसको लैंड जिहाद कहते हैं अगर देखना हो, थूक जिहाद तो सुन ही लिया है, शिक्षा जिहाद भी बेगूसराय में है। मेरी संस्कृति, धन, धरती और धर्म तीनों खतरे में है। इसलिए आज में हिंदूओं से कह रहा हूं 'धर्मो रक्षति रक्षितः' तूम धर्म की रक्षा करो धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। संगठित हिंदू सुरक्षित हिंदू।"

संबंधित वीडियो