ईडी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को समन भेजा है. ईडी के सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी को दो जून यानी कल तलब किया गया है जबकि सोनिया को 8 जून को बुलाया गया है. इससे पहले दिल्ली के सत्येंद्र जैन पर भी ईडी ने शिकंजा कसा है. वहीं फारुख अब्दुल्ला भी एक मामले में ईडी की कार्रवाई के गिरफ्त में हैं. ऐसे में ईडी की कार्रवाई पर विपक्ष सवाल उठा रहा है.