आजम खान पर सरकार की सख्ती बढ़ रही है. अब प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ दर्ज मामलों में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. बताया गया है कि सपा नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर पुलिस ने करीब 33 मामले दर्ज किए हैं और इनमें से ज्यादातर जमीन पर अवैध कब्जा करने के केस हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय ने कार्वाई के उद्देश्य से रिपोर्ट तलब की है.