28 फरवरी को करीब 2:30 बजे नेपाल में भूकंप आया..इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई..झटके इतने तेज थे कि इसका असर बिहार और उसके कई इलाकों में भी देखा गया..लोग इतने घबरा गए कि घरों से बाहर निकल आए, अब इसके पहले कि वो इससे थोड़ा संभलते पड़ोसी पाकिस्तान में सुबह-सुबह भूकंप से लोगों की आंख खुली..इसकी तीव्रता 4.5 बताई जा रही है..