लॉकडाउन के दौरान बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को जो अनुमति मिली है सामान सप्लाई करने की, वो सिर्फ जरूरी सामान के लिए मिली है. अब इन कंपनियों की मांग यह है कि उन्हें सभी तरह के सामानों को बेचने की अनुमति मिलनी चाहिए. कंपनियों ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिख अपनी दलीलें दी हैं. उनका कहना है कि महामारी के खिलाफ में उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. ई-कॉमर्स से छोटे व्यापारियों को फायदा होगा.