बिलकिस के दोषियों के खिलाफ दर्ज हैं यौन हमलों समेत कई मामले, 'अच्छे आचरण' के तर्क पर हुए रिहा | पढ़ें
प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2022 01:08 PM IST | अवधि: 2:32
Share
बिलकिस बानो केस में जिन दोषियों को जेल से रिहा किया गया है, उन पर परोल के दौरान गवाहों को धमकाने का आरोपी पाया गया है. बल्कि कईयों पर परोल के दौरान ही यौन हमले का भी आरोप है. जबकि अच्छे आचरण का हवाला देकर दोषियों का रिहा किया गया है.