रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच एक नया खतरा पैदा हो गया है. संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) पर ड्रोन अटैक की जानकारी दी है. एजेंसी ने बताया है कि जेपोरीजिया प्लांट के छह न्यूक्लियर रिएक्टर में से एक पर ड्रोन अटैक से एक बड़ी परमाणु दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. रूस ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन ने जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन से हमला किया है. यूरोप के सबसे बड़े जेपोरिजिया परमाणु संयंत्र पर रूसी सेना ने साल 2022 से कब्जा कर रखा है.