Brazil में अब तक का सबसे बड़ा Drug Operation! 64 तस्कर ढेर | Red Command Gang खत्म

  • 6:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चला।सेना और पुलिस की स्पेशल यूनिट्स के 2500 से ज़्यादा जवानों ने इस मिशन में हिस्सा लिया। इस ऑपरेशन में Red Command Gang यानी कमांडो वर्मेलो के कई ठिकाने ध्वस्त किए गए। अब तक 64 तस्करों की मौत हो चुकी है और 200 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद किए गए हैं।