आज 31 दिसंबर 2025 को DRDO ने ओडिशा तट से 'प्रलय' मिसाइल का सफल सैल्वो लॉन्च (Salvo Launch) किया है. इस वीडियो में जानिए आखिर क्या है सैल्वो लॉन्च तकनीक और क्यों इसे डिफेंस की दुनिया में 'गेम चेंजर' माना जाता है. प्रलय मिसाइल (Pralay Missile) एक क्वासी-बैलिस्टिक मिसाइल (Quasi-ballistic missile) है जो हवा में रास्ता बदलने में सक्षम है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और DRDO चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने इसे भारतीय सेना (Indian Army) और वायुसेना (Indian Air Force) के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है. देखिए सिद्धार्थ प्रकाश के साथ ये खास रिपोर्ट.