जाको राखे साइयां : जब बस ने 'कुचल' दिया स्कूटर सवारों को, लेकिन... देखें VIDEO

  • 0:44
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2020
तमिलनाडु के शहर कोयम्बटूर से एक हैरतअंगेज़ वीडियो सामने आया है, जिसमें मोड़ लेती हुई एक बस की चपेट में एक स्कूटर आता दिखता है, और उस पर सवार दोनों लोग बस के अगले पहिये के नीचे आकर कुछ दूर तक घिसटते भी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. स्कूटर चलाने वाले तथा पीछे बैठे शख्स को मामूली चोटें आई हैं. स्कूटर सवारों का कहना है कि दोनों सवारियों ने ही हेल्मेट पहना हुआ था, जिसने उनकी जान बचाई, या किसी तरह की गंभीर चोट लगने से बचा लिया. (डिस्क्लेमर : इस वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं...)

संबंधित वीडियो